
टोक्यो । आगामी टोक्यों ओलंपिक में रुस के 10 एथलीट्स ही भाग लेंगे। विश्व एथलैटिक्स डोपिंग समीक्षा बोर्ड ने 23 रूसी एथलीटों को इस साल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में तटस्थ एथलीटों के रूप में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति दी है। समीक्षा बोर्ड ने कहा कि रूसी राष्ट्रीय महासंघ निलंबित ही रहेगा जबकि योग्य ओर सभी पात्रता मानदंड पर खरे उतरने वाले एथलीटों को प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति रहेगी। वहीं, विश्व एथलैटिक्स (डब्ल्यू.ए.) ने साफ किया है कि तटस्थ एथलीट के तौर पर ओलिम्पिक खेलों सहित किसी भी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में 10 से ज्यादा खिलाड़ियों को उतरने की मान्यता नहीं मिलेगी। यह 10 खिलाड़ी कौन होंगे यह सर्वोच्च पात्रता हासिल करने वाले खिलाड़ी होंगे। इससे पहले कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट ने दिसम्बर 2020 में रूस को अंतर्राष्ट्रीय डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में अगले दो वर्षों के लिए ओलिम्पिक और किसी भी विश्व चैम्पियनशिप खेल आयोजन में के लिए प्रतिबंधित कर दिया था।