YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 कोरोना महामारी के कारण दूसरी बार एशिया कप स्थगित 

 कोरोना महामारी के कारण दूसरी बार एशिया कप स्थगित 

नई दिल्ली । कोरोना महामारी के कारण एशिया कप के 2021 के संस्करण को दूसरी बार स्थगित करना पड़ा है। संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने इसे स्थगित किये जाने की आधिकारिक रूप से घोषणा की है और कहा है कि अब इसका आयोजन दो साल बाद 2023 में किया जाएगा। एसीसी ने एक बयान में कहा कि कोविड 19 महामारी के कारण एसीसी कार्यकारी बोर्ड को एशिया कप को स्थगित करने का कठिन फैसला करना पड़ा है। 
एसीसी ने अपने बयान में कहा कि व्यस्त अंतररष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण यह निष्कर्ष निकाला गया कि साल में कोई प्रैक्टिकल विंडो उपलब्ध नहीं है जहां सभी टीमें हिस्सेदारी करने के लिए उपलब्ध हों। बोर्ड ने इस मामले पर सावधानी पूर्वक विचार करने के बाद तय किया कि इस टूर्नामेंट को स्थगित करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। यह टूर्नामेंट अब 2023 में कराया जा सकेगा क्योंकि 2022 में पहले से ही एशिया कप का आयोजन होना है। एशिया कप के लिए तारीखें निर्धारित अवधि में बता दी जाएंगी। पहले यह टूर्नामेंट पिछले साल यानी साल 2020 में पाकिस्तान में होने वाली थी, लेकिन तब कोरोना महामारी के चलते ही इसे एक साल के लिए टाल दिया गया था। पाकिस्तान ने श्रीलंका से मेजबानी अधिकार की अदला-बदली की थी इसलिए जून 2021 में एशिया कप श्रीलंका में होता जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 2022 में टूर्नामेंट करवाएगा। इस प्रकार हर दो साल में होने वाला यह टूर्नामेंट लगातार दो साल खेला जाता, लेकिन अब साल 2020 और 2021 में प्रतियोगिता नहीं होगी। 
 

Related Posts