YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 महिला क्रिकेट टीम को इस सप्ताह मिलेगी टी20 विश्व कप की इनामी राशि 

 महिला क्रिकेट टीम को इस सप्ताह मिलेगी टी20 विश्व कप की इनामी राशि 

मुम्बई ।  भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने के कारण मिलने वाली इनामी राशि इस सप्ताह के अंत तक मिल जाएगी। अब तक उपविजेता के तौर पर टीम को मिली पांच लाख डॉलर की इनामी राशि में से खिलाड़ियों को उनका हिस्सा नहीं दिया गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर संघों के महासंघ (फिका) के एक अधिकारी के अनुसार बीसीसीआई ने पिछले साल फरवरी-मार्च में हुई इस वैश्विक प्रतियोगिता में उप विजेता बनने के लिए मिली इनामी राशि को अब नहीं दिया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर ने की थी। भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।  बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों को इस सप्ताह के अंत तक इनामी राशि का अपना हिस्सा मिलेगा। प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और मुझे उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही उनका हिस्सा मिलेगा।
वहीं इस मामले में देरी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हमें पिछले साल अंत में इनामी राशि मिली थी। बीसीसीआई में सभी टीमों (सभी आयु वर्ग) के खिलाड़ियों के भुगतान में तीन से चार महीने का समय लगता है। मुंबई में बीसीसीआई का मुख्यालय कोविड-19 की खराब स्थिति के कारण बंद है जिससे सभी भुगतान में विलंब हुआ है। राज्य इकाई से जुड़े बीसीसीआई के पूर्व पदाधिकारी ने कहा कि सिर्फ महिला टीम का भुगतान नहीं किया गया है।
 

Related Posts