रायपुर। राजनीति में उबाल ला देने वाले टूलकिट मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज लाव लश्कर के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचे। थाने पहुंचने के पहले डॉ. रमन सिविल लाइन चौक पहुंचे, जहां महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने उनकी आरती उतारी तथा फूल-मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद डॉ. रमन, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष, मोतीलाल साहू, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल तथा राजेश मूणत सहित अन्य नेता पैदल मार्च करते हुए सिविल लाइन थाने पहुंचे। पुलिस ने उन्हें थाने के बाहर ही रोक दिया तब डॉ. रमन सहित तमाम भाजपा नेता थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और उनके खिलाफ कांग्रेस कार्यालय के साथ ही मुख्यमंत्री के इशारे पर कार्यवाही हुई। उन्होंने कहा कि इस शिकायत में राहुल गांधी का भी हाथ है। धरना स्थल पर डॉ. रमन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश में पहली सरकार है, जहां किसी पत्र को ट्वीट करने पर एफआईआर दर्ज हो रही है। यह तानाशाही है, जिसका हम सभी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। कार्यकर्ता आज पार्टी के साथ खड़ा है और यह समय बताएगा कि सरकार के खिलाफ कितना उग्र प्रदर्शन हो सकता है। गौरतलब है कि टूल किट मामले में डॉ. रमन के खिलाफ एफआईआर को लेकर भाजपा बेहद आक्रामक है। आज प्रदेश भर में भाजपा नेता अपनी गिरफ्तारी देने थाने कूच करेंगे। इस मामले में छत्तीसगढ़ भाजपा ने प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान कर दिया है। प्रदेश के सभी थानों में रमन सिंह के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तारी देने पहुंचे हैं। 5-5 की संख्या में सभी थानों पर