नई दिल्ली । दिल्ली सर्राफा बाजारों में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतें बढ़ीं हैं। सप्ताह के पहले ही दिन सोने के भाव में केवल 95 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त रही। इससे सोना 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के ऊपर पहुंच गया। राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव बढ़कर अब 40,015 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 47,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव उछलकर 1,882 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। दूसरी ओर चांदी की कीमतों में तेजी रही। चांदी के दाम केवल 154 रुपये बढ़कर 70,998 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। इससे पहले कारोबारी सत्र में चांदी 70,844 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव में अधिक बदलाव नहीं हुआ और ये 27.67 डॉलर प्रति औंस पर रही।
इकॉनमी
सोने और चांदी की कीमतें बढ़ीं