YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद 

 शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद 

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार  सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन दुनिया भर से मिलजुले संकेतों के बीच ही एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., भारतीय स्टेट बैंक और एल एंड टी के शेयरों में आई तेजी से बाजार ऊपर आया है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 111.42 अंक करीब 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ ही 50,651.90 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22.40 अंक तकरीबन 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 15,197.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एसबीआई रहा। इसमें 2 फीसदी से अधिक तेजी आई। इसके अलावा एल एंड टी, आईटीसी, डा. रेड्डीज, एक्सिस बैंक और पावरग्रिड के शेयरों में भी अच्छी तेजी आई। 
वहीं दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट रही। जानकारों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आने से बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है। 
वहीं इससे पहले सुबह एचडीएफसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी के कारण पहले कारोबारी ‎दिन शुरुआती बाजार 300 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान बीएसई सूचकांक 310.72 अंक बढ़कर 50,851.20 पर और निफ्टी 71.90 अंक बढ़कर 15,247.20 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो फीसदी की तेजी पावरग्रिड में हुई। इसके अलावा एसबीआई, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, एक्सिस बैंक और डॉ रेड्डीज भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाइटन, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक और एचयूएल में गिरावट देखने में आई। 
 

Related Posts