YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

वाघा की तर्ज पर विकसित की जाएगी सुचेतगढ़ सीमा

वाघा की तर्ज पर विकसित की जाएगी सुचेतगढ़ सीमा

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार ने हाल ही में जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सुचेतगढ़ का विकास पंजाब में स्थित वाघा बॉर्डर की तर्ज पर करने के लिए संपूर्ण विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पेश करने को कहा है। 
अफसरों ने बताया राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार के के शर्मा ने सेक्टर के दौरे के दौरान एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्देश दिए हैं। बता दें आरएसपुरा सेक्टर में स्थित सुचेतगढ़ बॉर्डर यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां से पर्यटकों को भारत-पाकिस्तान की सीमा तक ले जाया जाता है, जहां से उन्हें सीमा दिखाई जाती है। ऐसे में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने यह कदम उठाया है।
एक अफसर ने बताया शर्मा ने बाघा सीमा की तर्ज पर सुचेतगढ़ में पर्यटन के विकास पर चर्चा की और सेक्टर में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से चल रही परियोजनाओं को पूरा करने को कहा। बैठक में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया था।

Related Posts