
नई दिल्ली । अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि अगर उनकी टीम विश्व कप जीत जाती है तो वह उसी समय सगाई और शादी कर लेंगे। राशिद हाल में इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में खेलते हुए नजर आए थे और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
इस स्टार स्पिनर ने एक बातचीत के दौरान कहा कि अगर अफगानिस्तान एक बार विश्व कप जीत जाता है तो उसके बाद मैं सगाई और शादी के लिए तैयार हूं। राशिद ने अफगानिस्तान की ओर से 4 टेस्ट, 71 एकदिवसीय और 48 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने अपने करियर में 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं। राशिद ने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में 4 गेंदों पर चार विकेट लिए थे।
राशिद ने 17 साल और 36 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर एक नया रिकार्ड बनाया था। वह अफगानिस्तान की ओर से सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने इसके सात दिन बाद ही वनडे में भी 17 साल में डेब्यू किया था।