YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 मानसिक रुप से परेशान रहने के कारण मयंक का प्रदर्शन प्रभावित हुआ : मुरली 

 मानसिक रुप से परेशान रहने के कारण मयंक का प्रदर्शन प्रभावित हुआ : मुरली 

नई दिल्ली । टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के लिए पिछला एक साल अच्छा नहीं रहा और वह प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। इसको लेकर मयंक के बचपन के कोच आर एक्स मुरली का कहना है कि मयंक मानसिक रुप से परेशान रहे हैं जिससे वह उम्मीद के अनुरुप नहीं खेल पाये हैं। मयंक अभी मुंबई में बीसीसीआई के बायो बबल में हैं और वह टीम इंडिया के साथ अगले माह 2 जून को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होंगे।  इंग्लैंड में भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के अलावा मेजबान टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
मुरली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मयंक को अपने पर ही संदेह होने लगा था। कोच ने कहा, 'सब कुछ आपकी सोच पर निर्भर करता है। अगर कुछ सही नहीं होता है तो आपके दिमाग में दो तरह की बातें आने लगती हैं। आप अपनी मानसिक स्थिति का संतुलन गंवाने लगते हो। आप हर चीज पर संदेह करने लगते हो, यही मयंक के साथ भी हुआ।' मुरली ने आगे कहा, 'हर खिलाड़ी में काफी घबराहट होती है। खेल में आप कामयाबी से ज्यादा नाकामी देखते हो। जब आप फेल होने से डरने लगते हो और आपको पता होता है कि टीम में काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा है तो एक नाकामी आपको प्रक्रिया से हटा देती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद मयंक ने अपनी मानसिक स्थिति पर ही काम किया है और उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया।' मयंक ने आईपीएल 2021 में खेले 7 मैचों में 43.33 की औसत से 260 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 140 से ऊपर रहा। 
 

Related Posts