YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

महाराष्ट्र में ‘गर्म हवा’ ने ली 7 लोगों की जान

 महाराष्ट्र में ‘गर्म हवा’ ने ली 7 लोगों की जान

मुंबई और आस-पास के शहरों समेत समूचे महाराष्ट्र में लोग उमस और गर्मी से परेशान हैं. वहीं लू के कारण होने वाली मौतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गर्म हवाओं की चपेट में आने से अबतक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोगों का इलाज चल रहा है. हालांकि मुंबई में तो लू का असर नहीं है, लेकिन उमस और गर्मी से मुंबईकर खासा परेशान हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नासिक, नागपुर, अकोला, औरंगबाद और लातूर जैसे इलाकों में लगातार गर्म हवाएं चल रही हैं. आए दिन इसकी चपेट में लोग आ रहे हैं. इस साल अब तक लू की चपेट में आने के 440 मामले सामने आ चुके हैं.जबकि इस दौरान 7 लोगों की मौत भी हुई है. मृतक औरंगाबाद, हिंगोली, बीड़, धुले आदि इलाकों से हैं. इस बीच क्षेत्रीय मौसम विभाग द्वारा 29 मई तक लू की चेतावनी जारी की गई.  

Related Posts