YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टी20 विश्व कप के लिए पाक टीम में आमिर को शामिल करें पीसीबी :  अकरम 

टी20 विश्व कप के लिए पाक टीम में आमिर को शामिल करें पीसीबी :  अकरम 

लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम हाल में संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज  मोहम्मद आमिर के समर्थन में उतरे हैं। स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार अकरम ने कहा है कि आमिर को इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया जाना चाहिये। आमिर ने 29 साल की उम्र में ही पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। आमिर ने इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के रवैये पर कई सवाल उठाये थे। साथ ही कहा था कि वह टीम प्रबंधन में बदलाव के बाद ही वापसी करेंगे।  वहीं पूर्व तेज गेंदबाज अकरम ने टीम में चयन के संबंध में आमिर की उपेक्षा के लिए राष्ट्रीय टीम प्रबंधन को आड़े हाथों लिया है। अकरम ने एक कहा, ''मैं बहुत हैरान हूं क्योंकि आमिर बेहद अनुभवी गेंदबाज हैं और टी20 क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। व्यक्तिगत तौर पर, मुझे लगता है कि उन्हें पाकिस्तान की विश्व टी20 टीम में होना चाहिए।''
अकरम ने पर कहा कि आमिर का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय व्यक्तिगत था और इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ''अन्य खिलाड़ियों ने भी ऐसा किया है, लेकिन उनके बारे में कोई कुछ नहीं कहता। तो फिर आमिर पर सवाल क्यों उठाये जा रहे हैं ? मुझे लगता है कि अगर वह अन्य प्रारूपों के लिए उपलब्ध है तो उन्हें पाकिस्तान के लिए खेलना चाहिए।'' आमिर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कराची किंग्स का हिस्सा हैं, जहां अकरम क्रिकेट के निदेशक हैं और टीम के मुख्य कोच भी हैं। अकरम ने कहा कि पाकिस्तान को युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करने के लिए आमिर जैसे गेंदबाज की जरूरत है। उन्होंने कहा, ''विश्व कप के आयोजनों में आपको अनुभवी गेंदबाजों की आवश्यकता होती है, जो युवा गेंदबाजों को सलाह और मार्गदर्शन भी दे सकते हैं।''
 

Related Posts