YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

 फ्लैट बना सुशील और सागर के बीच विवाद की वजह !

 फ्लैट बना सुशील और सागर के बीच विवाद की वजह !

नई दिल्ली । जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या मामले में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले को लेकर कई अहम बातें सामने आयी हैं। यह भी पता चला है कि कि दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में पहलवान सुशील का एक फ्लैट है, जो उसकी पत्नी सावी सेहरावत के नाम पर था। इस फ्लैट के कारण सागर को जान गंवानी पड़ी। वहीं सुशील दिल्ली पुलिस की 6 दिन की हिरासत में है। सुशील का सफलता के शिखर तक पहुंचने का सफर भी सामने आया है। सुशील की शादी एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता महाबली सतपाल की बेटी सावी सहरावत से 18 फरवरी 2011 में हुई थी। 2010 नवंबर में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने के बाद दिल्ली में दोनों की सगाई हुई थी। इसके बाद वर्ष 2011 फरवरी में दोनों की शादी हो गई जिसमें राजनेताओं के साथ ही कई दिग्गज खिलाड़ी भी पहुंचे थे।  
सुशील के करीबी लोगों के अनुसार सुशील काफी शर्मीले मिजाज के हैं। उसे काफी शोहरत और इज्जत मिली थी। विज्ञापनों से उसकी लाखों की कमाई होती थी तो वहीं उसे सरकारी नौकरी भी मिली थी। जमीन-जायदाद के साथ एक बड़ा स्कूल सब कुछ उनके पास है। ऐसे में उनका मानना है कि सुशील इस हत्या मामले में शामिल नहीं हो सकता। सुशील एक साधारण परिवार से संबंध रखता है। उसके  पिता सरकारी विभाग में ड्राइवर थे। 
 

Related Posts