YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट वाला फोन लॉन्च करेगी रियलमी -फोन में में होगी 256जीबी इनबिल्ट स्टोरेज

डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट वाला फोन लॉन्च करेगी रियलमी -फोन में में होगी 256जीबी इनबिल्ट स्टोरेज

नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी रियलमी की एक्स-सीरीज के नए स्मार्टफोन रियलमी एक्स7 मेक्स के बारे में अब एक बार फिर जानकारी आना शुरू हो गई हैं। अब एक लीक से रियलमी के इस हैंडसेट के स्टोरेज और कलर वेरियंट का खुलासा हुआ है। रियलमी द्वारा जारी किए गए नए टीजर से पता चलता है कि कंपनी भारत में डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
 हालांकि, ट्वीट से हैंडसेट के नाम और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद है कि यह एक्स7 मैक्स ही है, क्योंकि इस हैंडसेट को रियलमी जीटी नीयाे का रीब्रैंडेड वर्ज़न कहा जा रहा है। और रियलमी जीटी नियो में डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट दिया गया है। टिप्स्टर ने खुलासा किया है कि रियलमी एक्स7 मैक्स को दो रैम व स्टोरेज में उपलब्ध कराया जाएगा। एक्स7 मैक्स के बेस मॉडल में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जबकि हाई-ऐंड वेरियंट में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। जैसा कि हमने बताया कि फोन मर्क्यूरी सिल्वर, ऐस्टरॉयड ब्लैक और मिल्की वे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। अभी फोन की डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी क्षमता के बारे में जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा, जैसा कि हमने बताया कि अभी भारत में रियलमी एक्स7 मैक्स की लॉन्च डेट का पता नहीं चला है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस को ऐंड्रॉयड 11 के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। 
फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप हो सकता है। फोन में 4500 एमएएच बैटरी दिए जाने की खबरें हैं जो 50वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी। भारत में लॉन्च होने वाले हैंडसेट को लेकर खबरें हैं कि यह चीन में लॉन्च हुए रियलमी जीटी नियो का रीब्रैंडेड वर्ज़न है। इस लिहाज से देखें तो रियलमी एक्स7 मैक्स में 6.43 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट दिया जा सकता है। हैंडसेट 8 जीबी रैम/12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी/256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। 
 

Related Posts