कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार मिले-जुले रुख के साथ खुला। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 6.19 अंकों (0.02 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 39,428.53 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.40 अंकों (0.10 फीसदी) की वृद्धि के साथ 11,855.50 पर खुला। हालांकि, कुछ ही मिनटों के बाद सेंसेक्स ने बढ़त हासिल कर ली। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 22 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो आठ कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार रहे थे। जबकि, एनएसई पर 27 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तो 23 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हो रही थी। बीएसई पर एनटीपीसी के शेयरों में सर्वाधिक 3.56 फीसदी, टाटा स्टील में 3.13 फीसदी, एसबीआई में 1.68 फीसदी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.48 फीसदी और यस बैंक के शेयर में 1.45 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। जबकि, एनएसई पर आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 5.27 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 4.48 फीसदी, टाटा स्टील में 4.21 फीसदी, भारती एयरटेल में 4.19 फीसदी और जी लिमिटेड के शेयर में 4.16 फीसदी की तेजी देखी गई।