
मुम्बई । अगले माह होने वाले इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम के क्रिकेटर अभी यहां क्वारंटीन में हैं पर इसके बाद भी वे फिटनेस बनाये रखने जिम में अभ्यास कर रहे हैं। भारतीय टीम अगले महीने दो जून को कोविड-19 टेस्ट के बाद इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया है। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने लिखा, हर दिन के साथ और मजबूत हो रहे। इस वीडियो में ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे जिम में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। खिलाड़ियों के जिम में आने से पहले उपकरणों को भी सैनिटाइज किया गया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ये भी सुनिश्चित किया है कि ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड में ही कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक मिलेगी। इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों ने भारत में कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड की पहली डोज ले ली है। खिलाड़ियों को दूसरी खुराक इंग्लैंड पहुंचने पर दी जाएगी। इसके लिए ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग से बात हुई है।
बीसीसीआई ने इंग्लैंड जाने से पहले भारतीय टीम के लिए पक्की योजना तैयार की है। जिससे कोई भी खिलाड़ी बायो-बबल (जैव सुरक्षा घेरे) में आने से पहले कोरोना संक्रमित न हो। इसके लिए बोर्ड ने घर पर भी सबका तीन बार आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ी मुंबई में तैयार किए गए बायो-बबल में शामिल हुए।