नई दिल्ली । एक रियल्टी कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर को देखकर दिल्ली सरकार को सर्किल रेट में की गई 20 प्रतिशत की कमी के लाभ को इस साल सितंबर से आगे बढ़ाना चाहिए। यह कंपनी मुख्य रूप से बड़े शहरों में सुपर लक्जरी और प्रीमियम संपत्तियों के ब्रोकरेज का काम करती है। इनमें लुटियंस और दक्षिण दिल्ली का रियल स्टेट बाजार शामिल है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में संपत्तियों और वसीयत का पंजीकरण बाधित हुआ है। उन्होंने दिल्ली सरकार से उचित कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ प्रक्रिया खोलने का अनुरोध किया है।
गोयल ने सर्किल रेट संबंधी लाभ को लेकर कहा कि महामारी की भीषण दूसरी लहर और लॉकडाउन की वजह से करीब दो महीने बेकार चले गए। दिल्ली सरकार ने इस साल फरवरी में शहर में रिहायशी, व्यावसायिक और औद्योगिक संपत्तियों से जुड़े सर्किल रेट में 20 प्रतिशत की प्रत्यक्ष कमी करने की घोषणा की थी। उसने 30 सिबंतर, 2021 तक के लिए ऐसा किया था।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में संपत्ति पंजीकरण पर सर्किल रेट में कटौती का लाभ सितंबर तक बढ़े