बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मौका मिला है तो राज्य के विकास का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में हर घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य दिसंबर 2018 था, लेकिन इसे लक्ष्य से दो महीने पहले अक्टूबर में ही पूरा कर लिया गया, वहीं राज्य में सड़कों की हालत में भी लगातार सुधार हो रहा है, इसके साथ ही अन्य योजनाओं पर भी तेजी से काम हो रहा है।
नीतीश कुमार ने प्रो रामजतन सिन्हा को जदयू में शामिल होने पर कहा है कि उनके आने से पार्टी मजबूत होगी। वे पार्टी कार्यालय में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रो सिन्हा के पास लंबा राजनीतिक अनुभव है। वे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं ऐसे में उनके पास संगठन चलाने का भी अनुभव है।
नेशन
बदल रहा है बिहार - नीतीश कुमार