
नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 14 वें सत्र के बचे हुए मैचों की शुरुआत ओमान से भी हो सकती है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल के इस 14 वें सत्र के बाकि मैचों के आयोजन के प्रयास में लगा हुआ है। इन मैचों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाना तय नजर आ रहा है क्योंकि इनका इंग्लैंड में आयोजन संभव नहीं हुआ है। इस बारे में आधिकारिक रुप से कोई फैसला 29 मई को बोर्ड की विशेष आम सभा की बैठक में होगा। यूएई में आईपीएल के अलावा द्विपक्षीय सीरीज भी होनी है, ऐसे में टी20 विश्व कप के सारे मुकाबले यूएई में होना संभव नजर नहीं आते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल के 31 और टी20 विश्व कप के 45 मैच हैं जिसमें क्वालीफायर के मैच भी शामिल हैं आयोजित कराए जाने हैं। यूएई के तीन मैदानों पर ही इतने सारे मुकाबले कराना बेहद मुश्किल है। ऐसे में अंतिम मैचों में पिच के धीमे होने की आशंका को देखते हुए टी20 विश्व कप के शुरुआती मुकाबले यूएई की जगह ओमान में कराए जा सकते हैं हालांकि क्वारंटाइन नियमों को देखते हुए इसके लिए यूएई सरकार की मंजूरी भी लेनी होगी जिससे खिलाड़ी बिना क्वारंटाइन के दोनों देशों में यात्रा कर सकें। गौरतलब है कि यूएई सरकार ने अलग-अलग देशों के लिए क्वारंटाइन के नियमें में बदलाव किया है।