YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

दिवाली में इसबार उपभोक्तओं की मौज, सैमसंग और एलजी 20 प्रतिशत तक घटाएंगी टीवी के दाम इसकी शुरुवात अगले माह क्रिकेट वर्ल्ड कप से होगी

 दिवाली में इसबार उपभोक्तओं की मौज, सैमसंग और एलजी 20 प्रतिशत तक घटाएंगी टीवी के दाम इसकी शुरुवात अगले माह क्रिकेट वर्ल्ड कप से होगी

देश में चाइनीज टीवी और ऑनलाइन ब्रैंड्स के चलते हो रहे नुकसान से निपटने के लिए दिग्गज टीवी कंपनियां सैमसंग और एलजी इनके दाम में अब तक की सबसे बड़ी कटौती करने वाली हैं। इंडस्ट्री के तीन अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कोरिया की दोनों कंपनियां 43-55 इंच वाले टीवी के दाम दिवाली तक 20 प्रतिशत तक घटाएंगी। इसकी शुरुआत अगले महीने से हो जाएगी। क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान टीवी के दाम 8-12 प्रतिशत तक घटाए जाएंगे। सितंबर तक दाम में 8-15 हजार तक का अंतर देखने को मिलेगा।सैमसंग और एलजी दिवाली तक अपने टीवी की कीमत शाओमी,टीएलसी, थॉमसन और व्यू जैसी चाइनीज कंपनियों और ऑनलाइन ब्रैंड्स की बराबरी पर लाना चाहती हैं। ज्यादा से ज्यादा इनके दाम में 5-10 प्रतिशत का अंतर होगा। एग्जिक्यूटिव्स का कहना है कि इससे सोनी भी दाम घटाने पर मजबूर हो सकती है। उसने पिछले महीने 40 इंच से कम साइज के टीवी में 7-8 प्रतिशत की कटौती की थी।
सोनी, एलजी और सैमसंग को पिछले साल से चीन और ऑनलाइन ब्रैंड्स से 32 इंच टीवी के सेगमेंट में सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। इसके चलते तीनों कंपनियां 43-55 इंच में अपना मार्केट शेयर बनाए रखना चाहती हैं। सोनी ने हाल में बताया था कि कंपनी टीवी सेगमेंट की प्राइस वॉर में शामिल नहीं होगी।
ग्रेट ईस्टर्न रिटेल के डायरेक्टर पुलकित बैद ने बताया कि ज्यादातर बड़े ब्रैंड्स चाइनीज कंपनियों से मुकाबला करने के लिए 32 इंच को छोड़कर 43-55 इंच सेगमेंट पर फोकस कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल से गिरती कीमतों के चलते 43 इंच की अल्ट्रा एचडी (यूएचडी) टीवी सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली कैटगरी बन गई है। बैद ने कहा, 'मुझे यकीन है कि आने वाले तीन महीनों में 55 से कम इंच वाली कैटगरी में दाम में कहीं ज्यादा कटौती होगी।' मुंबई की लीडिंग रिटेल चेन कोहिनूर इलेक्ट्रॉनिक्स के डायरेक्टर ने बताया कि भारतीय खरीदारों की वैल्यू यानी पैसा वसूल ब्रांड्स में दिलचस्पी बढ़ी है।इसमें बड़ी कंपनियों के पास दाम घटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने बताया, 'बड़े ब्रैंड्स ने अपने कुछ मॉडल्स को एग्रेसिव प्राइस पर ऑनलाइन लॉन्च कर यह संकेत दिया है कि आने वाले समय में ऑफलाइन भी ऐसी कीमतें देखने को मिलेंगी।'

Related Posts