YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 प्रदर्शनकारी किसानों के शिविर पर हमले की एसआईटी जांच की मांग

 प्रदर्शनकारी किसानों के शिविर पर हमले की एसआईटी जांच की मांग

नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट ने तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के कैंप पर 29 जनवरी को हुए कथित हमले की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) से स्वतंत्र जांच कराने का अनुरोध करने वाली याचिका पर गुरुवार को केन्द्र और दिल्ली सरकार को नोटिस भेजकर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है। जस्टिस मुक्ता गुप्ता ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय, दिल्ली सरकार के गृह विभाग और अलीपुर पुलिस थाने (जिसके अधिकार क्षेत्र में घटनास्थल आता है) को नोटिस जारी किया और उनसे याचिका पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है। याचिका में दावा किया गया है कि दिल्ली और हरियाण के बीच सिंघु बॉर्डर पर किसानों के कैंप पर 29 जनवरी को कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां तैनात पुलिस कर्मियों की मदद से और उनके मार्गदर्शन पर हमला किया था। याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि अलीपुर पुलिस थाने में असामाजिक तत्वों और मामले में कथित तौर पर संलिप्त दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की गई, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। याचिका में यह भी कहा गया कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), भारत के मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से भी मामले की उचित जांच के लिए अनुरोध किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। याचिका में एसआईटी द्वारा मामले की स्वतंत्र जांच के अलावा, घटनास्थल पर लगे पुलिस कैमरों में कैद घटना की वीडियो फुटेज को संरक्षित रखने का अनुरोध भी किया गया है। 
 

Related Posts