नई दिल्ली । रबी विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत 01 अप्रैल, 2021 से गेहूँ खरीद की जा रही है। प्रदेश में खाद्य एवं रसद विभाग तथा अन्य क्रय एजेसिंयों के लगभग 5678 क्रय केन्द्र संचालित हैं, अब तक 721873 किसानों से कुल 36.07 लाख टन गेहूँ, 7125.15 करोड़ रू की खरीद की गई है, जबकि गतवर्ष पूरी क्रय अवधि में कुल 35.76 लाख टन खरीद की गई थी, इस प्रकार गतवर्ष से अधिक खरीद हुई है।
प्रदेश के खाद्य एवं रसद आयुक्त मनीष चौहान ने बताया कि एजेंसीवार खरीद- खाद्य विभाग- 9.22 लाख टन, पीसीएफ-16.68 लाख टन, पीसीयू 4.43 लाख टन, एसएफसी 0.82 लाख टन, यूपीएसएस 3.06 लाख टन, मंडी परिषद-0.92 लाख टन एवं भाखानि-0.94 लाख टन की खरीद की गई है। पारदर्शी खरीद सुनिश्चित करने हेतु इस वर्ष प्रदेश में पहली बार ई-पॉप (इलेक्ट्रानिक प्वाइण्ट ऑफ परचेज) डिवाइस से खरीद की जा रही है,इसके तहत किसानों का बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन, आधार प्रमाणीकरण कराते हुए गेहूँ की खरीद की जा रही है। किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन टोकेन की व्यवस्था की गई है। यदि कोई किसान स्वयं केन्द्र पर बिक्री हेतु जाने में असमर्थ है,तब पंजीकरण के समय परिवार के सदस्य को नामित कर सकता है। इस वर्ष रिकॉर्ड 1438624 किसानों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया है, जबकि गतवर्ष कुल 794484 किसानों ने ही पंजीकरण कराया था।
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु साबुन, पानी व सैनेटाइजर इत्यादि की व्यवस्था की गई है। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कर कृषक हित में खरीद की जा रही है। इसवर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रू प्रति कुं. निर्धारित किया गया है। खरीद 15 जून, 2021 तक जारी रहेगी।
इकॉनमी
अब तक 721873 किसानों से 36.07 लाख टन गेहूँ की खरीदी