श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने देश में फिर से सिर उठाने का प्रयास कर रहे इस्लामिक स्टेट आतंकवाद को कुचलने की शपथ ली है। उन्होंने देश की जनता से चरमपंथ और धार्मिक मतांधता का समर्थन नहीं करने की अपील की। टेंपल ट्रीज में सिविल सोसायटी और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षाबल और पुलिस ने ईस्टर के दिन हुए हमलों से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा, इसका मतलब यह नहीं है कि इस तरह के आतंकवाद का अंत हो गया। अब हमें आतंकवाद रोधी कुछ ठोस कदम उठाने होंगे ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि देश को दोबारा आतंकवाद का दंश न झेलना पड़े।