नई दिल्ली । ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और उनके दोस्तों का पहलवान सागर को लाठियों से पीटते वक्त का एक वीडियो का स्क्रीनग्रैब सामने आया है। इस तस्वीर में जमीन पर पहलवान सागर खून से लथपथ जमीन पर लेटा दिखाई दे रहा है। गंभीर पिटाई की वजह से पहलवान की बाद में मौत हो गई थी। सुशील कुमार को पिछले हफ्ते हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा है कि सुशील कुमार ने अपना दबदबा बनाने के लिए घटना का वीडियो अपने दोस्त से बनवाया था। इस तस्वीर में घायल पहलवान 23 वर्षीय सागर रत्न जमीन पर गिरे पड़े दिखाई दे रहे। जबकि सुशील कुमार और तीन अन्य ने उन्हें घेर रखा है।