
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व भारतीय बल्लेबाज क्रिकेटर किरण मोरे का कहना है कि आने वाले समय में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा किसी एक प्रारुप में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। मोरे का मानना है कि कप्तान विराट कोहली जल्द ही रोहित के लिए किसी एक प्रारुप में कप्तानी की राह तैयार करेंगे। साथ ही कहा कि आगामी दौरे के बाद यह सब होता दिख सकता है। . गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से कहा जा रहा है कि रोहित को सीमित ओवरों की कप्तानी दे देनी चाहिये क्योंकि इसमे उनकी सफलता का औसत ज्यादा है। कई लोगों का मानना है कि कोहली को व्हाइट बॉल क्रिकेट टीमों की जिम्मेदारी रोहित को दे देनी चाहिये। रोहित वैसे भी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं।
मोरे का मानना है कि कोहली ने अपने करियर का एक बड़ा हिस्सा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में बिताया है, और ऐसे में धोनी की तरह ही वह भी निकट भविष्य में जिम्मेदारी साझा करने पर विचार कर सकते हैं। मोरे ने कहा, ''मुझे लगता है कि बोर्ड का विजन इन चीजों को आगे बढ़ाता है। मुझे विश्वास है कि रोहित को जल्द ही कप्तानी का अवसर मिलेगा। विराट एक चतुर कप्तान हैं, जो धोनी के नेतृत्व में खेले हैं। वह कब तक एकदिवसीय और टी20 की कप्तानी करना चाहते हैं? यह विचार भी उनके मन में होगा। इंग्लैंड दौरे के बाद आप इन फैसलों के बारे में और जान सकेंगे। ''
विराट ने भारत को द्विपक्षीय सीरीज में रिकॉर्ड तोड़ जीत दिलाई है, लेकिन आईसीसी और आईपीएल ट्रॉफी वह अभी तक नहीं जीत पाए हैं। वहीं, दूसरी तरफ रोहित ने आईपीएल के पांच खिताब जीते हैं। उनकी कप्तानी में ही भारत ने एशिया कप और निदहास ट्रॉफी भी जीती है। मोरे ने साथ ही कहा कि तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी करना आसान नहीं है। उन्होंने कोहली के इस प्रयास की तारीफ की, पर दावा किया कि कप्तानी का उनका एक त्याग आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल कायम करेगा।
मोरे ने कहा, '' भारतीय टीम के भविष्य के बारे में सीनियर खिलाड़ी क्या सोचते हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण है। विराट लिए एक साथ तीन टीमों की कप्तानी करना इतना आसान नहीं है और साथ ही उन्हें अच्छा प्रदर्शन भी करना होगा। मैं इसका श्रेय उन्हें देता हूं क्योंकि कप्तानी करते और जीतते हुए हर प्रारूप में प्रदर्शन करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि एक समय ऐसा भी आएगा जब विराट कहेंगे 'अब बहुत हो गया, रोहित को टीम का नेतृत्व करने दो।'