मुंबई । बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाने वाले अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी फिल्मी यात्रा के अनुभव साझा किए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि शाहरुख, सलमान और आमिर से कम सफल रहना उनके लिए अच्छा रहा, क्योंकि इससे न सिर्फ उन्हें एक्सपेरीमेंट करने की आजादी मिली बल्कि एक ऐक्टर के तौर पर उन्होंने अपना अलग रास्ता बनाया। सैफ ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि शाहरुख, सलमान और आमिर कहीं न कहीं ऐक्टर बनने के लिए ही पैदा हुए थे। मुझे लगता है कि उनका उद्देश्य बचपन से ही यह रहा होगा। मैं जानता हूं इनमें से दो लोगों का तो जरूर था। मुझे नहीं पता कि सलमान का ऐम्बिशन ये था या नहीं लेकिन फिर भी वह इसके लिए बने थे। मैं फिल्मों में उस वक्त आया जब आप या तो सुपरस्टार बनने का लक्ष्य बनाते हैं या फिर आपको फर्क नहीं पड़ता। अलग तरह के किरदार, बारीकियां..इन सबसे मतलब नहीं था, ये सब तो अब हो गया है। सैफ बताते हैं कि वह किरदारों के साथ अब ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने लगे हैं इसकी वजह यह है कि वह ऐक्टिंग में ज्यादा रुचि लेने लगे हैं। अब उनमें इसकी समझ बढ़ गई है। सैफ कहते हैं, मेरे लिए, अब फिल्में भी बदल गई हैं। मुझे कॉम्प्लैक्स रोल ऑफर हो रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने का क्रेडिट अक्षय कुमार को दिया है। दरअसल, दोनों ने 'ये दिल्लगी', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'टशन' में साथ काम किया है।
सैफ बताते हैं, कई फिल्मों में क्यूटनेस और मजा था और मैंने अक्षय कुमार के साथ काफी काम किया है। उस वक्त उनमें शायद फन की कमी थी तो हम साथ मिलकर सुपर-पर्सन हो गए और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। मैंने उनको पूरा किया और उन्होंने मुझे। मुझे लगता है कि यही वजह है कि हम दोनों एक-दूसरे को आज तक इतना पसंद करते हैं। बता दें कि सैफ अली खान ने अपना डेब्यू फिल्म 'परंपरा' से 1993 में किया था। वह 'दिल चाहता है', 'एक हसीना थी', 'हम तुम' और 'ओमकारा' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। रीसेंटली वह ऐमजॉन प्राइम सीरीज 'तांडव' में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्में 'बंटी और बबली2', 'भूत पुलिस' और 'आदिपुरुष' हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
शाहरुख, सलमान और आमिर से कम सफल होना रहा फायदेमंद: सैफ अली