YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पीसीबी ने तेज गेंदबाज नसीम को बायो-बबल में प्रवेश की इजाजत दी 

पीसीबी ने तेज गेंदबाज नसीम को बायो-बबल में प्रवेश की इजाजत दी 

इस्लामाबाद  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तेज गेंदबाज नसीम शाह को एक और अवसर देते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) लीग के लिए बने जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) में प्रवेश की इजाजत दे दी है। इससे पहले पीसीबी ने पुरानी आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ आने के कारण नसीम को (बायो-बबल) में प्रवेश से रोक दिया था। इस प्रकार पीसीबी ने कोविड-19 के अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल से समझौता करते हुए तेज गेंदबाज नसीम को पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने से पहले जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) में फिर से प्रवेश करने की अनुमति दे दी है। इससे पहले मार्च में खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पीएसएल टी20 लीग को बीच में रोकना पड़ा था। निलंबित लीग के बाकी बचे 20 मैच अब यूएई में खेले जाएंगे। 
पीसीबी ने सभी खिलाड़ियों को 48 घंटे पुरानी आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ 24 मई तक टीम होटलों में पहुंचने के लिये कहा था पर शाह 18 मई की रिपोर्ट के साथ पहुंचे थे। फ्रेंचाइजी के मालिक के साथ बैठक के बाद पीसीबी ने कोविड-19 जांच में नेगेटिव आने के बाद शाह को बायो-बबल में आने की मंजूरी दे दी हालांकि यूएई के लिए चार्टर्ड विमान में सवार होने से पहले शाह को दो और जांच में नेगेटिव आना होगा। 
 

Related Posts