YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

गरीबों को राशन न देकर केजरीवाल ओछी राजनीति कर रहे हैं: आदेश गुप्ता

गरीबों को राशन न देकर केजरीवाल ओछी राजनीति कर रहे हैं: आदेश गुप्ता

नई दिल्ली । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गरीबों को बांटने के लिए मुफ्त में दिए राशन को केजरीवाल सरकार अपनी ओछी राजनीति के तहत बर्बाद कर रही है। संयुक्त प्रेसवार्ता में आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे लॉक डाउन में केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण योजना के तहत दिल्ली के 72 लाख कार्डधारकों को राशन दिया, लेकिन केजरीवाल सरकार ने उसे जरूरतमंदों में बांटा ही नहीं। प्रेसवार्ता में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार मौजूद थे।
आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार से मिले गेहूं और चावल को दिल्ली के विभिन्न स्कूलों में रखा गया था, ताकि जरूरतमंदों को उनके घरों के नजदीक बांटा जा सके, लेकिन दक्षिणी दिल्ली के एक स्कूल में रखा गया 700 क्विंटल राशन पूरी तरह से सड़ गया। जिससे साफ है कि केजरीवाल सरकार केंद्र से मिले राशन को उसके हकदारों तक न पहुंचा कर ओछी राजनीति कर रही है ताकि मोदी सरकार की बदनामी हो। उन्होंने कहा कि इस तरह से दिल्ली के कई इलाकों में राशन की बर्बादी हो रही है जिसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर सरकार को पहले भी चेताया था लेकिन ऐसा लगता है कि केजरीवाल सरकार जानबूझ कर गरीबों का हक मारने पर तुली हुई है। केंद्र सरकार प्रतिमाह 200 करोड़ रुपये खर्च कर दिल्ली के 72 लाख गरीबों को गेहूं और चावल दे रही है, लेकिन केरजीवाल सरकार की भ्रष्ट सिस्टम इसे गरीबों तक नहीं पहुँचने दे रही है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर अनाज की बर्बादी साबित करती है कि केजरीवाल गरीबों की सिर्फ बात करती है जबकि हकीकत ये है कि उन्हें इस वर्ग से कोई हमदर्दी नहीं है। 
 

Related Posts