
मुम्बई । भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी के टी20 विश्व कप के लिए भारत की यात्रा को सुरक्षित नहीं बताये जाने वाले बयान पर करारा जवाब दिया है। गावस्कर ने कह कि इस मामले में समय से पहले बयान दिया जाना सही नहीं है। गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया का ही उदाहरण देते हुए कि कैसे कुछ शहरों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बाद भी वहां बड़ी खेल प्रतियोगिताएं हुई हैं। गावस्कर ने साथ ही कहा कि भारत के इस टूर्नामेंट की मेजबानी की संभावना पर समय से पहले कुछ न कहें। गावस्कर ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई लोगों को उन शहरों में भी भारत के दौरे को लेकर कोई दिक्कत नहीं थी, जहां सक्रिय कोविड-19 मामले थे। फिर चाहे वह कई हजार मामलों की तुलना में कुछ सौ ही हो, तथ्य यह है कि ऑस्ट्रेलिया में किसी ने भी सुझाव नहीं दिया कि भारत के साथ सीरीज कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के दौरान नहीं खेली जानी थी। इसके साथ ही मेलबर्न में सक्रिय कोविड मामलों के बावजूद ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट भी आयोजित किया गया।'
साथ ही कहा कि उन लोगों से पूछना चाहिए, जो टी20 विश्व कप को भारत से दूर करने के प्रयास कर रहे हैं। अगर अगस्त के अंत तक स्थिति में सुधार नहीं होता है तो हर तरह से इसे संयुक्त अरब अमीरात में रखें जो इसके लिए स्टैंडबाय स्थान है पर अभी इस मामले में कुछ ना कहें।