नई दिल्ली । भारत में पोको कंपनी नया स्मार्टफोन पोको एफ 3 जीटी जल्द लॉन्च करने वाली है।अगर आप गेमिंग के दीवाने हैं तो पोको एफ 3 जीटी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। हाल ही कंपनी ने यह सुनिश्चित किया है कि एफ-सीरीज का नया स्मार्टफोन भारत में आएगा। पोको की एफ-सीरीज का यह दूसरा स्मार्टफोन है, जो कि भारत में लॉन्च किया जाएगा, इससे पहले कंपनी ने 2018 में पोको एफ1 लॉन्च किया था जो कि काफी पॉपुलर हुआ था। पोको इंडिया के कंट्री डायरेक्टर अनुज शर्मा ने ट्वीट के जरिए बताया कि भारत मयि एफ1 से आगामी फोन पर काम किया जा रहा है और जल्द ही नया स्मार्टफो लॉन्च किया जाएगा।
टीजर से खुलासा हुआ कि पोको एफ 3 जीटी भारत में लॉन्च होने वाला है, इस स्मार्टफोन इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। टीजर के आखिर में 'क्यू3 कमिंग सून' लिखा हुआ आ रहा है। इसका मतलब है कि फोन को जुलाई 2021 में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा टीजर से यह भी साफ हुआ है कि इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेसिटी 1200 चिप मिलेगी। स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो पोको एफ 3 जीटी में 6.67 इंच की फुल एचडी+ अमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्शन मिलेगा। प्रोसेसर की बता की जाए तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डायमेसिटी 1200 प्रोसेसर दिया जाएगा। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 6जी रैम दी जाएगी। सेफ्टी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। उम्मीद है कि पोको एफ 3 जीटी स्मार्टफोन रेडमी के40 गेम एन्हांस्ड एडिशन का रीब्रांडेड वर्जन होगा। इसे चीन में जब लॉन्च किया गया था तो इसके 6जीबी+128जीबी मॉडल की कीमत 1,999 सीएनवाय (लगभग 22,800 रुपये), 8जीबी+128जीबी मॉडल की कीमत 2,199 सीएनवाय (लगभग 25,100 रुपये), 8जीबी+256जीबी मॉडल की कीमत 2,399 सीएनवाय (लगभग 27,400 रुपये), 12जीबी+128जीबी मॉडल की कीमत 2,399 सीएनवाय (लगभग 27,400 रुपये) जबकि टॉप वैरिएंट 12जीबी+128जीबी मॉडल की कीमत 2,699 सीएनवाय (लगभग 30,800 रुपये) थी।
भारत बाजार में पोको एफ 3 जीटी की शुरुआती कीमत 30 हजार रुपये के करीब हो सकती है। हालांकि वास्तविक कीमत के लिए लॉन्चिंग तक इंतजार करना पड़ेगा। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला एफ/1.7 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया जाएगा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल शूट दिया जाएगा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया जाएगा। वहीं सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट और वाई-फाई 6 मिलेगा।
इकॉनमी
पोको एफ 3 जीटी स्मार्टफोन होगा लांच -एफ-सीरीज का नया स्मार्टफोन आएगा भारत में