नई दिल्ली । रॉयल इनफील्ड कंपनी क्लासिक 350 बाइक का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कंपनी मीटियर 350 में इस्तेमाल किए जाने वाले इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। भारत में रॉयल इनफील्ड मेटयोर 350 को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी ने क्लासिक 350 के जरिए सेल का मूमेंटम बरकरार रखना चाहती है।
इस बाइक के लॉन्च के बारे में कोई तय तारीख अभी सामने तो नहीं आई है पर माना जा रहा है कि नई क्लासिक 350 अगस्त 2021 में लॉन्च की जा सकती है। बाइक में 349cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा। न्यू जनरेशन क्लासिक 350 में सबसे बड़ा बदलाव जो देखने को मिलेगा, वो है बेहतर इंजन। रॉयल एनफील्ड इस बाइक को 349 सीसी की नई सिंगल सिलिंडर एयर कूलर लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ पेश करेगी, जो 20.2 bhp की पावर और 27 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। नई क्लासिक 350 में राइडिंग के वक्त ज्यादा वाइब्रेशन देखने को नहीं मिलेगा और उससे लोगों को यह बाइक चलाने में काफी मजा आएगा।
नई क्लासिक 350 की सबसे खास बात ये होने वाली है कि इसमें मीटियर 350 की तरह ही नई ट्रीपर नेवीगेशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिये राइडर अपने स्मार्टफोन में रॉयल इनफील्ड एप डाउनलोड कर नेविगेशन समेत अन्य फीचर्स का लाभ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की मदद से उठा सकते हैं। रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक 350 के जरिये हालिया लॉन्च होंडा एच’नेस सीबी350 समेत इस रेंज की अन्य बाइक्स को टक्कर देने की कोशिश करेगी। बता दें कि रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी की बेस्टसेलिंग बाइक है। इस बाइक के रेट्रो लुक को काफी पसंद किया जाता है। कंपनी ने पिछले साल इस बाइक को अप्रैल 2020 में बीएस 6 इंजन के साथ पेश किया था।
इकॉनमी
नई रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 पेश करने की तैयारी -कंपनी मीटियर 350 में इस्तेमाल होने वाले इंजन का कर सकती है इस्तेमाल