नई दिल्ली । घरेलू बाजार में सोने में तेजी आई है जबकि चांदी गिरी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 195 रुपए बढ़कर 48,608 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। वहीं पिछले सत्र में यह 48,413 रुपए प्रति दस ग्राम पर था। दूसरी ओर चांदी 15 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 70,521 रुपये प्रति किलो रह गयी जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,536 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,905 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी की कीमतें 27.95 डॉलर प्रति औंस पर बनी रहीं।
इकॉनमी
सोने में तेजी, चांदी गिरी