नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली पॉपुलर कंपनी बुगाती ने अब स्मार्टवॉच सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी बुगाती क्रेमक्यू एडिशन वन पर स्पोर्ट, बुगाती क्रेमक्यू एडिशन वन ली नोयर और बुगाती क्रेमक्यू एडिशन वन डिवे जैसी तीन स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टवॉच यूजर्स के हार्ट रेट को ट्रैक करने के साथ और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते हैं। बुगाती ने अपने तीनों ही स्मार्टवॉच के फीचर्स एक तरह रखे हैं, लेकिन कंपनी ने इन स्मार्टवॉच का डिज़ाइन अलग अलग रखा है। कंपनी ने इन स्मार्टवॉच में राउंड अमोल्ड टच डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोलूशन 390x390 पिक्सल है।
इन तीनो स्मार्टवॉच में कंपनी ने 445एमएएच की दमदार बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद 14 दिन तक बैटरी बैकअप देती है। स्मार्टवॉच में स्ट्राप सिलिकॉन और टाइटेनियम का दिया गया है। कंपनी ने इन स्मार्टवॉच में डुअल सेंसर्स दिए हैं, जिनकी मदद से आप अपने हार्ट रेट को ट्रैक करने के साथ-साथ हार्ट रेट में बदलाव को भी मॉनिटर कर सकेंगे। इसके साथ आप अपने स्लीप, स्टेप और कैलोरी को भी ट्रैक कर सकते हैं। इन तीनो स्मार्टवॉच में 90 स्पोर्ट्स मोड दिया गया है। हेल्थ ट्रैक के अलावा आप अपने कॉल, मैसेज के नोटिफिकेशन भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप इन स्मार्टवॉच की मदद से अपने हेल्थ डेटा को रिकॉर्ड भी कर सकते है। कंपनी ने इन तीनो स्मार्टवॉच आईओएस 13।0 और एंड्राइड 7।0 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए कम्पेटिबल बनाया है। कंपनी इन स्मार्टवॉच की कीमत 899 यूरो यानि भारतीय करेंसी में लगभग 79,400 रुपये है। इन स्मार्टवॉच की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। भारत में इन स्मार्टवॉच की उपलब्धता के बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
इकॉनमी
कार बनाने के लिए पॉपुलर बुगाती ने लॉन्च की 3 दमदार स्मार्टवाच -कंपनी ने 445एमएएच की बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद 14 दिन बैकअप देती है