YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 सौ वर्ष से अधिक पुराने पीपल के पेड़ को कटने पर एनजीटी नाराज डीएफओ को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश 

 सौ वर्ष से अधिक पुराने पीपल के पेड़ को कटने पर एनजीटी नाराज डीएफओ को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश 

नई दिल्ली । राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने याचिका पर यमुनानगर के जिला वन अधिकारी (डीएफओ) को गौर कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। याचिका में हरियाणा के कुरुक्षेत्र के एक मंदिर में सौ वर्ष से अधिक पुराने पीपल के एक पेड़ को काटने का आरोप लगाया गया है। एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए.के. गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने डीएफओ से कहा कि मामले में तत्काल कार्रवाई करें। पीठ ने कहा, मुद्दे की गंभीरता को देखकर हमारा मानना है कि प्रथमदृष्ट्या मामले पर गौर किया जाना चाहिए और डीएफओ द्वारा कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई करनी चाहिए। पीठ ने कहा, इस आदेश की एक प्रति आवेदक और यमुनानगर के डीएफओ को ई-मेल के मार्फत भेजी जाए। अधिकरण हरियाणा निवासी सुभाष चांद की याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिन्होंने कुरुक्षेत्र के शाहबाद मार्कंड तहसील के यारा गांव में वेद व्यास कुंड खेरा मंदिर में सौ वर्ष से भी अधिक पुराने पीपल के पेड़ को काटने के खिलाफ आवेदन दिया था। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि वह न्यास के प्रमुख निर्वाचित हुए हैं और कानून का उल्लंघन कर पेड़ के काटे जाने के बारे में पता चलने पर उन्होंने न्यास के प्रबंधन से जवाब-तलब किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
 

Related Posts