मुंबई, । मुंबई में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या कम होने के कारण लगाई गई पाबंदियों में कुछ राहत दी गई है. अब गैरजरूरी दुकानें खोले जा सकेंगे. सोमवार को मुंबई महानगरपालिका प्रशासन ने गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा है कि सभी जरूरी दुकानें सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी. गैरजरूरी सामान की दुकानें दिन के अनुसार खुलेंगी. दाएं ओर की दुकानें सोमवार-बुधवार और शु्क्रवार को खुलेंगी जबकि बाएं ओर की दुकानें मंगलवार-गुरुवार को खुलेंगी. यह क्रम हर हफ्ते बदलेगा यानी जो दुकानें इस हफ्ते सोमवार-बुधवार और शु्क्रवार को खुली थीं, वे अगले सप्ताह मंगलवार और गुरुवार को खुलेंगी. गैरजरूरी सामान की दुकानें वीकेंड यानी शनिवार-रविवार को बंद रहेंगी.
रीजनल वेस्ट
मुंबई में पाबंदियों में राहत, गैर-जरूरी दुकानें भी खुल सकेंगे