
नई दिल्ली । पूर्व भारतीय ऑलराउंडर विजय भारद्वाज ने कहा है अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजों की अनुभवहीनता परेशानी का कारण बन सकती है। भारत और कीवी टीम के बीच 18 जून से साउथेम्प्टन में खिलाबी मुकाबला होगा। इस पूर्व क्रिकेटर के अनुसार कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है पर सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और रोहित शर्मा के पास इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का अनुभव नहीं है। भारत को जीत के लिए रोहित और शुभमन से अच्छी शुरुआत की जरूरत होगी। अगर सलामी बल्लेबाज कमजोर होते हैं तो मध्यक्रम पर दबाव पड़ता है।
विजय के अनुसार टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए टेस्ट-मैच की मानसिकता लानी होगी और इसके लिए टिक कर खेलना होगा। जिस प्रकार राहुल द्रविड़ एकाग्रता के साथ शतक लगाते थे, वही अब बल्लेबाजों को करने की जरुरत है। भारद्वाज ने माना कि भारतीय सलामी बल्लेबाजों के पास क्षमता है पर उन्हें 40 या 50 रनों तक ही सीमित न रहकर बड़ी पारी खेलनी होगी। भारद्वाज ने कहा, टीम को सीधे मैच की लय में आना होगा। बल्लेबाज जब विकेट पर जमते हैं तभी वह लंबी पारी के के साथ ही शतक भी बना सकते हैं।