नई दिल्ली । आईओसी ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शिल सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है। हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम इससे पहले मई में घटाए गए थे। आईओसी की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 1 जून से 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1473.50 रुपए प्रति सिलेंडर हैं, इसके पहले इसकी कीमत 1595.50 रुपए थी। यानी सिलेंडर की कीमतों में 122 रुपए की कटौती हुई है। गौरतलब है कि सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने मई में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 45.50 रुपए घटाए थे, तब इसके भाव 1641 रुपए से घटकर 1595.5 रुपए पर आ गए थे। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की नई कीमत 1595.50 रुपए की जगह अब 1473.5 रुपए है। मुंबई में 1545 रुपए की जगह नई कीमत 1422.5 रुपए, कोलकाता में 1667.50 रुपए की जगह 1544.5 रुपए और चेन्नई में 1725.50 रुपए की जगह 1603 रुपए है। दिल्ली में आज भी घरेलू एलपीजी की कीमत 809 रुपए प्रति सिलेंडर ही है।
इकॉनमी
122 रुपए घट गए 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम! - 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं