चिलचिलाती गर्मी में लोग बेहाल हैं। इस गर्मी से राहत दिलाने के लिए मोदी सरकार जनता को नई सौगात देने की तैयारी में हैं। सत्ता में जोरदार वापसी के साथ ही मोदी सरकार अब आम आदमी को सस्ते में एयर कंडीशन उपलब्ध कराएगी। दरअसल जब पारा चरम पर होता है तो हर कोई अपने घर में एयर कंडीशन लगवाना चाहता है, लेकिन दाम सुनकर कदम पीछ खींच लेते हैं लेकिन ऐसे लोगों के लिए खुशखुबरी है जो महंगे होने की वजह से एसी नहीं खरीद पा रहे थे। अब मोदी सरकार घर-घर तक एसी पहुंचाने के लिए सस्ता एसी बाजार में उपलब्ध कराने जा रही है। सस्ते दाम पर एसी उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा, जिनके नाम पर बिजली का कनेक्शन होगा, इसके लिए बिल दिखाना होगा। यह एसी बिजली की बचत करने में बाजार में बिकने वाले 5 स्टार रेटिंग एसी के मुकाबले कहीं ज्यादा सक्षम होंगे। कंपनी ने अगले साल तक 2 लाख लोगों को एसी बेचने का लक्ष्य रखा है। एलजी, पेनासोनिक, ब्लू स्टार, गोदरेज जैसी कंपनियां ्रष्ट सप्लाई करने की रेस में हैं।