शिमला। हिमाचल के सीएम जय राम ठाकुर ने प्रदेश के आला चिकित्सा अधिकारियों, सभी जिलों के डीसी और एसपी को कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने शिमला में राज्य सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। बैठक के दौरान सीएम ने कोरोना कर्फ्यू और अन्य बंदिशों में ढील देने के संकेत भी दिए। सीएम ने चिकित्सा जगत के लोगों को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बाल रोग से संबंधित स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की संभावनाएं तलाशी जानी चाहिए।
सीएम ने जागरूकता के लिए स्थानीय नेताओं, पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के निर्वाचित सदस्यों की मदद लेने की भी अपील की। साथ ही कहा कि अब भी प्रभावी निगरानी के साथ-साथ टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की दोहरी रणनीति अपनाने को प्राथमिकता देनी चाहिए क्योंकि संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है। सीएम ने कहा कि प्रतिबंधों को बहुत लम्बे समय तक जारी रखना संभव नहीं है इसलिए यदि मामले इसी गति से कम होते हैं तो प्रदेश सरकार आने वाले समय में कोरोना कफ्र्यू में कुछ ढील देने पर विचार कर सकती है। बैठक में मुख्य सचिव के अलावा स्वास्थ्य सचिव और डीजीपी समेत कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 191251 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 175657 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 12407 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 3165 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 13493 लोगों के सैंपल लिए गए।
रीजनल नार्थ
हिमाचल के सीएम जयराम ने कोरोना कर्फ्यू में ढील के दिए संकेत -सीएम ने शिमला में वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की