YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 10 टीजर और 13 मोशन पोस्टर के साथ होगी रिलीज, सीबीएफसी ने दी मंजूरी 

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 10 टीजर और 13 मोशन पोस्टर के साथ होगी रिलीज, सीबीएफसी ने दी मंजूरी 

मुंबई । रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ करण जौहर प्रोडक्शन की मेगाबजट और लंबा समय से चर्चा में रही है। इसके लिये सीबीएफसी की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा था, जो अब खत्म हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएफसी के तरफ से धर्मा प्रोडक्शंस को इस फिल्म के लिए 10 टीजर और 13 मोशन पोस्टर रिलीज करने की मंजूरी दे दी गई है। सीबीएफसी ने फिल्म मेकर्स के तरफ से भेजी गई सभी प्रमोशनल मटेरियल को बिना कट किए पास कर दिया है। सथ ही इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और बंगाली सहित कई भाषाओं में प्रमोट करने की मंजूरी दे दी गई है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के टीजर को यू सर्टिफिकेट दिया है। इसके अलावा फिल्म को 5 मिनट का एक इंटरनेशनल ट्रेलर भी मेकर्स ने पास कराया है। 
ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है कि, ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग 2018 में शुरू की गई थी और अब 2021 चल रहा है। अभी तक इसकी शूटिंग ही नहीं हो पाई है। उम्मीद है कि यह 2021 के अंत में रिलीज की जा सकती है। दरअसल, कोरोना लॉकडाउन के वजह से फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है। 'ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में चल रही थी। पहले भी इस फिल्म की शूटिंग कई बार रोकी जा चुकी है। बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी दिखाई देंगी। इसमें शाहरुख खान का कैमियो भी है। बुराई पर अच्छाई की जीत वाली थीम पर बेस्ड इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं।
 

Related Posts