चीन की कंपनी शाओमी ने अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन रेडमी गो का ज्यादा स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने मार्च 2019 में अपना पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। रेडमी गो अभी तक सिर्फ 8 जीबी स्टोरेज और 1 जीबी रैम के साथ बिक रहा था, लेकिन अब कंपनी ने रेडमी गो का 16 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल भी भारत में उतार दिया है।
शाओमी रेडमी गो के 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4799 रुपये रखी गयी है, वहीं इसका 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन के साथ ईएमआई का भी विकल्प मिल रहा है। यह फोन काले और नीले रंग में मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम सपोर्ट, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और 4जी एईटी का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक भी है। फोन में आप एक साथ दो सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।इस फोन में एंड्रॉयड गो दिया गया है और इसमें गूगल गो, जीमेल गो, यूट्यूब गो जैसे कई सारे गो वर्जन के ऐप मिलेंगे। इन ऐप्स को खासतौर पर कम रैम वाले फोन के लिए तैयार किया गया है।
इकॉनमी
शाओमी ने पेश किया सबसे सस्ता फोन