नई दिल्ली । रियलमी जीटी नियो स्मार्टफोन अब देश में 31 मई को रियलमी एक्स 7 मैक्स नाम से लॉन्च किया जाएगा। रियलमी एक्स 7 मैक्स से पहले अब रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर रियलमी जीटी को देखा गया है। फोन वेबसाइट पर कमिंग सून टैग के साथ लिस्टेड है। जानते हैं रियलमी जीटी 5जी की कीमत। स्मार्टफोन को चीन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ आरएमबी 3399 (करीब 38,640 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
रियलमी जीटी में 6.43 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में आगे की तरफ पंच-होल नॉच दी गई है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मौजूद है। रियलमी जीटी में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5जी प्रोसेसर है जो 5एनएम फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड है। फोन में ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 660 जीपीयू है। स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए जीटी 5जी में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में आगे की तरफ सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है। रियलमी जीटी 5जी में 65वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 4500 एमएएच बैटरी दी गई है।
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, हाईरेस ऑडियो के साथ 3.5 एमएम ऑडियो जैक और डॉल्बी एटमस जैसे फीचर्स हैं। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5जी ड्यूल-मोड, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। आने वाले दिनों में रियलमी जीटी 5जी के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है। फोन में रियर पर टॉप लेफ्ट कॉर्नर में रेक्टांगुलर मॉड्यूल है। स्मार्टफोन में रियर पर 64 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स682 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है।
इकॉनमी
रियलमी एक्स 7 मैक्स कल होगा लांच - रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर रियलमी जीटी को देखा गया