YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विश्व कप में पाक से मुकाबले के लिए तैयार है टीम इंडिया : विराट

विश्व कप में पाक से मुकाबले के लिए तैयार है टीम इंडिया : विराट

 विश्व कप में पहले ही अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड से हार के बाद अब टीम इंडिया और सजग हो गयी है। भारतीय टीम का मुकाबला 16 जून को पाकिस्तान से है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। टीम इंडिया को विश्व कप में वैसे तो सभी टीमों से खेलना है पर पाकिस्तान के साथ मुकाबला हमेशा से खास होता है। इस मुकाबले का रोमांच काफी अलग होगा और प्रशंसकों में भी इसे लेकर काफी जोश होता है। ठीक उसी तरह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर उत्साहित है। विश्व कप शुरू होने से पहले जब सभी कप्तान साथ मिले थे उस समय विराट कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का सभी को इंतजार रहता है। हम इस बात को हमेशा कहते आए हैं। अगर आप खिलाड़ियों से पूछेंगे तो हमारे लिए यह मैच प्रशंसकों की भावना से अलग है। हां, हम भी रोमांच महसूस करते हैं, लेकिन जब आप मैदान में कदम रखते हो तो यह बेहद पेशेवर हो जाते हैं। 
विश्व कप में भारत पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले हुए हैं और सभी मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है। सबसे पहले 1992 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी फिर 1996 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की। 1996 के बाद 1999 में भी टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अजेय साबित हुई फिर 2003 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी। 2003 के बाद 2011 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई और फिर 2015 में भी पाकिस्तान ने भारत के सामने घुटने टेके हर किसी को उम्मीद है कि इस बार भी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया अजेय साबित होगी। जिसका संकेत कप्तान कोहली ने भी कर दिया है। 
पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर विराट कोहली ने कहा कि हमारे लिए यह बाकी के मैचों की तरह है जिसे हम जीतना चाहते हैं। हां, यह मैच दबाव लाता है क्योंकि स्टेडियम में माहौल अलग होता है लेकिन मैदान में जाते ही हमारे लिए यह सिर्फ क्रिकेट का मैच है। हम इस बात को लगातार कहते आ रहे हैं और यही सच है। अगर देखें तो विराट की बातें सौ फीसदी सच भी है, विराट की कप्तानी में इस भारतीय टीम की सबसे बड़ा खासियत यही है कि ये टीम कभी भी किसी के खिलाफ दबाव में नहीं खेलती है। साफ है 16 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले के लिए मैदान सज गया है। इसके लिए दोनों टीम योजनाएं भी तैयार कर रही होगी। भारत जहां पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप की सातवीं जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं पाकिस्तान विश्व कप में पहली बार भारत को हराने का सपना देख रही होगी। अब देखने वाली बात होगी कि 16 जून को जब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर कदम रखती है तो फिर किस अंदाज में जीत हासिल करती है। 

Related Posts