कश्मीर । जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में एक बुजुर्ग महिला की झोपड़ी से दो लाख से ज्यादा रुपये मिले हैं। बुजुर्ग महिला भीख मांगकर अपना गुजारा करती थी। जानकारी के मुताबिक, भीख मांगने वाली बुढ़ी महिला को जब वृद्धाश्रम शिफ्ट किया गया और उसकी झोपड़ी की जब नगर पालिका की टीम ने तलाशी ली तो सबके होश ही उड़ गए। टीम को बुजुर्ग महिला की झोपड़ी से करीब 2,60,000 रुपये मिले हैं। महिला की झोपड़ी से मिले इन पैसों की तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे इस झोपड़ी में पैसों का अंबार दिख रहा है। झोपड़ी के कचरे में तो कहीं लिफापों में तो कहीं किसी चीज में पैसे रखे हुए थे। इन पैसों को गिनने के लिए टीम को काफी समय भी लगा। इस घटना पर वार्ड मेंबर ने बताया कि वे यहां 30 साल से रहती थीं। कल राजौरी से टीम आकर उनको वृद्धाश्रम ले गई। नगर पालिका की टीम को घर के कचरे में लिफाफों में नोट मिलने लगे। जैसे ही इसकी खबर इलाके में फैली, लोगों का हुजूम इसे देखने के लिए उमड़ पड़ा। भीख मांगने वाली बुजुर्ग महिला के पास से इतने पैसे देख सभी दंग रह गए।
रीजनल नार्थ
भीख मांगने वाली बुजुर्ग महिला की झोपड़ी में मिले 2,60,000 रुपये