YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टीम इंडिया को ऋषभ की बल्लेबाजी याद आयेगी : अजहरुद्दीन

टीम इंडिया को ऋषभ की बल्लेबाजी याद आयेगी : अजहरुद्दीन

 पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि टीम इंडिया को इस विश्वकप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी की याद जरुर आयेगी। उन्होंने कहा कि ऋषभ किसी भी हालात में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं। अजहरुद्दीन ने कहा कि टीम के पास अच्छे सलामी बल्लेबाज हैं जो विराट कोहली की काफी सहायता करते हैं। उन्होंने कहा, 'लगता है विजय शंकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और हार्दिक पंड्या का एक्स फैक्टर भी टीम के काम आएगा। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं। विश्व कप टीम में जसप्रीत बूमराह सबसे अच्छे गेंदबाज हैं।' अजहरुद्दीन ने कहा कि कुलदीप, चहल और जडेजा स्पिन आक्रमण संभालेंगे। ये किसी भी टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
इस पूर्व कप्तान ने कहा कि रियाज और मोहम्मद आमिर की वापसी के बावजूद भारतीय टीम पाकिस्तान पर भारी है। अजहरुद्दीन ने साथ ही कहा कि पहले अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड हमेशा यह टीम मजबूत रही है हालांकि वह एक बार भी विश्व कप नहीं जीत पाई है। 'मुझे उम्मीद है कि केन विलियम्सन, रोस टेलर और उनके सहयोगी अच्छे क्रिकेट का प्रदर्शन करेंगे।' उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत भी इस बार खिताब के सबसे प्रबल दावेदार है।

Related Posts