नई दिल्ली । स्मार्टफोन बिजनेस बंद करने की डेडलाइन यानी 31 जुलाई से पहले अब एलजी ने स्मार्टफोन प्रॉडक्शन को पूरी तरह से बंद कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी वियतनाम में मौजूद एक फैक्ट्री को घरेलू अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में तब्दील कर रही है। इस फैक्ट्री में कंपनी के कई फोन्स को बनाया जाता था।फिलहाल दूसरी प्रॉडक्शन यूनिट्स को लेकर कोई जानकारी नहीं है। अपने स्टॉक में बचे स्मार्टफोन्स को बेचने के अलावा एलजी ने एक निश्चित समय तक ग्राहकों को सर्विस सपॉर्ट और सॉफ्टवेयर अपडेट प्रोवाइड करने की बात कही थी। कंपनी ने कहा कि सभी प्रीमियम एलजी स्मार्टफोन्स को फोन खरीदने के बाद से तीन ऐंड्रॉयड अपडेट रिलीज किए जाएंगे। बता दें कि 3 साल तक ओएस अपडेट गारंटी एलजी के उन स्मार्टफोन्स के लिए है जिन्हें 2019 और उसके बाद रिलीज किया गया है। इनमें जी सीरीज, वी सीरीज, वेलवेट और विंग सीरीज के फोन्स शामिल हैं।
2020 में आए एलजी के चुनिंदा हैंडसेट्स जैसे एलजी स्टायलो और के सीरीज के फोन्स को कम से कम 2 ओएस अपडेट मिलने का वादा है। बता दे कि एलजी ने इसी साल अप्रैल में अपने स्मार्टफोन बिजनेस को बंद करने का ऐलान किया था। कंपनी ने अपनी स्टॉक में मौजूद फोन्स को बेचने और कॉन्ट्रैक्ट्स को पूरा करने के लिए मैन्युफैक्चर करने की बात कही थी।
इकॉनमी
एलजी अब कभी नहीं बनाएगी नए स्मार्टफोन्स -कंपनी ने स्मार्टफोन प्रॉडक्शन किया पूरी तरह से बंद