अगर आप अपना कारोबार शुरु करना चाहते हैं तो कॉरपोरेशन बैंक से सहायता लें। कॉरपोरेशन बैंक की ओर से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में रजिस्टर्ड स्मॉल और मीडियम (एमएसएमई) यानी लघु उद्योगों को कर्ज देने के लिए ' एसएमई सुविधा ' की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत छोटी इकाइयों को किफायती दर पर कर्ज दिया जाएगा।
इसी के तहत बैंक के एमएसएमई सेक्टर को बेहतर उत्पाद देने और सेवा में सुधार के प्रयासों के हिस्से के रूप में तैयार किया गया है। यह सुविधा जीएसटी में रजिस्टर्ड स्मॉल और मीडियम वेंचर के लिए है। इसके तहत किफायती दर के ब्याज पर कर्ज दी जाएगी। कॉरपोरेशन बैंक ने एमएसएमई के लिए ऑनलाइन कर्ज सुविधा भी शुरू की है और देशभर में अपनी 177 ' विशेष एमएसएमई शाखाओं ' के जरिये लोन स्कीम्स की पेशकश कर रहा है।
फरवरी महीने में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र को एक करोड़ रुपये तक के कर्ज पर 2 फीसदी ब्याज सब्सिडी दी जाएगी। तब पीयूष गोयल ने कहा, "सभी एमएसएमई इकाइयां जो वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत पंजीकृत होंगी, उन्हें अब 1 करोड़ रुपये तक के कर्ज पर 2 फीसदी ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी।" सरकार ने सरकारी खरीद में एमएसएमई की हिस्सेदारी को सरकारी ईमार्केटप्लेस (जीईएम) के माध्यम से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दी है, जिसमें महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे एमएसएमई का तीन फीसदी शामिल है।
एंटरटेनमेंट
एसएमई सुविधा के लिए कॉरपोरेशन बैंक से संपर्क करें