नई दिल्ली । रिलायंस ब्रांड्स फैशन हाउस रितु कुमार का अधिग्रहण करने की तैयारी में है। रिलायंस ब्रांड्स, रिलायंस रिटेल की इकाई है। जानकारी के मुताबिक रिलायंस ब्रांड्स, फैशन हाउस रितु कुमार में प्राइवेट इक्विटी कंपनी एवरस्टोन कैपिटल की लगभग 30 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। साथ ही प्रमोटर की होल्डिंग्स में से भी एक बड़ा हिस्सा खरीदेगी। फैशन हाउस में रिलायंस एक उचित कंट्रोलिंग स्टेक ले लेगी और प्रमोटर्स माइनॉरिटी स्टेक रखेंगे। हालांकि इस बारे में अभी दोनों कंपनियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है। रितु कुमार फैशन हाउस चार डिजाइनर ब्रांड्स पर स्वामित्व रखता है। इनमें लेबल, आरआई, आर्के और रितु कुमार होम शामिल हैं। रितु कुमार फैशन हाउस पांच दशक पुरानी कंपनी है। कंपनी पिछले कई सालों से एक्सपेंशन के लिए फंड जुटाना चाहती है। फैशन डिजाइनर रितु कुमार ने अपने फैशन हाउस को 1969 में नई दिल्ली में एक स्टोर के जरिए शुरू किया था। वक्त के साथ यह फैशन हाउस कंटेंपरेरी डिजाइन्स जैसे सूट, ट्यूनिक्स, लहंगा, एथनिक जैकेट और ब्राइडल कलेक्शन के लिए लोकप्रिय हो गया। रिलायंस ब्रांड्स इस सौदे की घोषणा अगले सप्ताह कर सकती है। इस सौदे के साथ एवरस्टोन, रितु कुमार फैशन हाउस से बाहर हो जाएगी। इस इंडियन डिजाइनर ब्रांड के लगभग सात दर्जन फिजिकल आउटलेट हैं। एवरस्टोन ने 2014 में रितु कुमार फैशन हाउस में हिस्सेदारी खरीदने के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए निवेश किए थे। रिलायंस ब्रांड्स, रिलायंस रिटेल का प्रीमियम टू लग्जरी ब्रांड्स ऑपरेटर है। रिलायंस ब्रांड्स के तहत लगभग चार दर्जन ग्लोबल प्रीमियम टू लग्जरी लेबल्स बिक्री करते हैं। इनमें बरबेरी, बैली, गैस, केट स्पेड, डीजल, ब्रुक्स ब्रदर्स, स्टीव मैडेन आदि शामिल हैं।
इकॉनमी
रिलायंस ब्रांड्स फैशन हाउस रितु कुमार का करेगी अधिग्रहण