YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

फुटकर विक्रेता संघ की शॉपिंग मॉल नियंत्रित तरीके से खोलने की मांग

फुटकर विक्रेता संघ की शॉपिंग मॉल नियंत्रित तरीके से खोलने की मांग

नई ‎दिल्ली । भारतीय फुटकर विक्रेता संघ (आरएआई) ने राज्यों में खुदरा दुकानों, मॉल और खरीदार केंद्रों को नियंत्रित तरीके से खोलने की मांग करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के लिए यह कदम बेहद आवश्यक है। खुदरा विक्रेताओं के निकाय आरएआई ने कहा कि अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार खुदरा व्यापार के साथ सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। विशेष कर बडे खुदरा बाजार जो उपभोग के मुख्य स्रोत हैं। संघ ने कहा ‎कि कोविड के प्रभाव से अर्थव्यवस्था और लोगों की आजीविका बचाने का एक मात्र रास्ता सभी के द्वारा लागत के बोझ को साझा करने और खुदरा व्यापार गतिविधियों को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य करना है। आरएआई के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष राजगोपालन ने कहा कि हरियाणा ने सुबह दस से शाम छह बजे तक की सीमित समयसीमा के साथ माल्स को खोलने की अनुमति दे दी है। साथ ही मॉल में लोगों के बीच 25 वर्ग फुट की दूरी बनाये रखने के भी निर्देश दिए है। शॉपिंग मॉल को नियंत्रित तरीके से खोलना एक अच्छा कदम है। इससे हजारों कर्मचारियों की आजीविका को समर्थन मिलेगा। हमें उम्मीद है कि बाकी राज्य भी इसी तरह मॉल खोलेंगे और अर्थव्यवस्था का समर्थन करेंगे। हमारा मानना है कि खुदरा बाजार जैसे मॉल के पास नियंत्रित तरीके से खुलने की पूरी सुविधाएं या क्षमता है।
 

Related Posts