लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी में आगामी चुनाव के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं की चिंता सताने लगी है। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष के 3 दिन लखनऊ में रह कर योगी सरकार के मंत्रियों और पार्टी विधायकों से मुलाकात की। इस दौरान बीएल संतोष ने प्रदेश के मंत्रियों और पदाधिकारियों से वर्तमान हालात को लेकर जो बातचीत की, उसमें आगामी चुनाव की चिंता के साथ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा भी बड़ा मुद्दा रही। इसमें सबसे ज्यादा शिकायतें इस बात की थी कि प्रदेश में तमाम निगम आयोगों और प्रकोष्ठ में जगह खाली हैं और सरकार इन्हें भर नहीं रही है, इसके चलते बड़ी दिक्कतें हो रही हैं। अब राष्ट्रीय महामंत्री के जाने के बाद संगठन में सुगबुगाहट तेज हो गई है।
सूत्रों का कहना है कि संगठन ने सरकार के साथ मिलकर इन खाली जगहों को भरने की कवायद शुरू कर दी है, जो आने वाले 1 महीने में पूरी हो जाएगी। यानि चुनाव का बिगुल बजने के कुछ महीने पहले इन पदों को भरकर कार्यकर्ताओं की नाराजगी को बहुत हद तक कम करने की कोशिश शुरू की जायेगी। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अल्पसंख्यक आयोग, अनुसूचित जाति आयोग, अन्य पिछड़ा आयोग में अध्यक्ष का पद लंबे समय से खाली हैं। भाजपा में महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, युवा मोर्चा अनुसूचित जाति मोर्चा, अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा में अध्यक्ष भी नहीं हैं। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया विभाग, मीडिया संपर्क विभाग, प्रशिक्षण विभाग, प्रचार-प्रसार विभाग में टीम की कमी है। विधि प्रकोष्ठ, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ समेत कई प्रकोष्ठों मे नियुक्तियां होनी बाकी है। आगामी विधानसभा चुनावों के चलते कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और उन्हें मज़बूत करने के लिये ज़रूरी है कि उन्हें कुछ ज़िम्मेदारियां दी जाएं।
रीजनल नार्थ
बीजेपी को आगामी चुनाव के बीच कार्यकर्ताओं की चिंता -उपेक्षा आयोग और निगमों का पद देकर नाराजगी दूर करने की तैयारी