नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम को मौसम अचानक बदल गया। कई इलाकों में बारिश के साथ तेज धूल भरी आंधी चल रही है। दिल्ली के आईटीओ और पंडित पंत मार्ग पर झमाझम बारिश हो रही है। बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी बारिश हो रही है। तेज आंधी चलने की वजह से दिल्ली की सड़कों पर कई जगह पेड़ गिर गए, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। वहीं, खराब मौसम के कारण दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को जयपुर भेज दिया गया। विमान शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड किया। जयपुर हवाई अड्डे के निदेशक ने कहा कि विमान में 163 यात्री सवार हैं।
मौसम सही होने के बाद विमान को दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। बता दें कि मुंबई-दिल्ली विस्तारा फ्लाइट और काठमांडू-दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया है। वहीं, स्पाइसजेट की दरभंगा-दिल्ली फ्लाइट को भी जयपुर डायवर्ट किया है। बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई थी। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो तटीय इलाकों में भी इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी, जिस कारण मछुआरों को पहले से ही अलर्ट पर कर दिया गया है। मौसम विभाग ने बताया था कि दिल्ली में बादल छाने और हल्की बूंदाबूंदी होने की संभावना है। अगले दो दिनों तक मौसम का यही हाल रहना है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम इस सप्ताह कई रंग दिखाने वाला है। हालांकि, इसकी आज शुरुआत भी हो गई है। लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। आंधी और बारिश के बाद तापमान में कमी आने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग को अनुमान था कि इस सप्ताह के शुरू में चढ़ते पारे पर ब्रेक लगेगा और इस दौरान मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। आसमान में बादल भी छाए रहेंगे, तेज धूल भरी आंधी भी चलेंगी तो वहीं मौसम विभाग ने बारिश होने का भी अनुमान लगाया था।
रीजनल नार्थ
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आंधी के बाद बारिश